UPSC भर्ती 2020: ग्रेजुएट के लिए EPFO ऑफिसर की 421 भर्तियां, कल है लास्ट डेट

UPSC EPFO Enforcement Officer Accounts Officer Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से ग्रेजुएट्स के लिए EPFO में निकाली गई एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर की 421 भर्तियों के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन है। 31 जनवरी को शाम 6 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। ये भर्तियां भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO – Employees Provident Fund Organisation ) के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना  होगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़ें वैकेंसी, पद, योग्यता, चयन, परीक्षा और आवेदन से जुड़ी अहम 10 बातें- 

1. EPFO में एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर की कुल वैकेंसी- 421
इसमें एससी के लिए 62, एसटी के लिए 33, ओबीसी के लिए 116 और अनारक्षित वर्ग के लिए 168 पद हैं। 

2. योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है। 

3. अधिकतम आयु सीमा 
30 वर्ष । एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

4. ईपीएफओ के कर्मचारियों के भी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

5. वेतनमान – 7वें सीपीसी के मुताबिक लेवल – 8 पेय मैट्रिक्स, जनरल सेंट्रेल सर्विस ग्रुप बी नॉन मिनिस्ट्रियल 

6. प्रेफरेंस:  लॉ में बैचलर डिग्री, लॉ में पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड डिग्री, एमबीए, मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, कंपनी सेक्रेटरी, सीए, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट डिग्री वालों को चयन में प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा इस डिग्रियों के साथ-साथ दो वर्ष जिन्हें अनुभव होगा उन्हें भी प्रेफरेंस मिलेगा। 

7. चयन 
सबसे पहले पेन पेपर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर, 2020 को होगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का वेटज अनुपात 75:25  का होगा। 
चयन के बाद भारत में कहीं भी पोस्टिंग मिल सकती है। प्रोबेशन दो वर्ष का होगा। 

8. यहां होगा एग्जाम

upsc recruitment 2020

9. आवेदन प्रक्रिया
–  वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) पर लॉगइन करें। फिर नए वेबपेज पर मौजूद Online Recruitment Application(ORA) for the posts of Enforcement Officer (EO)/Accounts Officer (AO) in Employee Provident Fund Organisation, Ministry of Labour and Employment लिंक पर क्लिक करें। 
–  इसके बाद नए वेबपेज पर आपको वेकेंसी नंबर 20015101411 के तहत पद का नाम दिखाई देगा। 
– पद के आगे मौजूद क्लिक हियर पार्ट-1 (रजिस्ट्रेशन। लिंक पर क्लिक करे। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुलेगा। यहां मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें और अंत में दिए कैप्चा कोड को भरकर सेव एंड कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें और इसके बाद प्राप्त यूजरआईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर आवेदन पत्र खोलें। 
– अब ऑनलाइन आवेदन पत्र को निर्देशानुसार भरें और निर्धारित साइज के अनुरूप फोटो, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैनकॉपी अपलोड करें।
– भरे हुए आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई सभी जानकारियों को एक बार पुन: जांच लें। 
– पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद इसे सब्मिट करें और अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।  

10. महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 (शाम 6 बजे) है। अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2020 (रात 11.59 बजे) है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button