आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीत पहले करेगी बल्लेबाजी

आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में आज चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल में पहुंचीं भारतीय महिलाओं से भिड़ रही है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

UPDATES-

12.10 PM: दोनों टीमों के बीच अब तक टी-20 विश्व कप में चार मैच हुए हैं। इसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। 

12.00 PM: भारत की प्लेइंग इलेवन-शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया(विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति,  शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

12.00 PM: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन-बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनसेन, एश्ले गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला कैरी, डेलिसा किमिंसी, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वरहम और मेगन स्कट।

11.55 AM: ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Back to top button