जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जारी किए जम्मू डिविजन क्लास 10वीं के नतीजे

JKBOSE 10th class result 2019: जम्मू -कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जम्मू डिविजन के 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे शुक्रवार को जारी किए गए। जम्मू -कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं क्लास का वार्षिक रेगुलर विंटर जोन 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  jkbose.ac.in पर उपलब्ध है।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी थी वो  jkbose. ac. in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रेल नंबर की जरूरत होगी।  आपको बता दें कि इससे पहले कश्मीर डिविजन का दसवीं (JKBOSE 10th Result 2019 ) क्लास के नतीजे जारी हो चुके हैं। 

JKbose result direct link

यह परीक्षा अक्टूबर – नवंबर 2019 को संपन्न हुई थी। 

ऐसे चेक करें नतीजे
सबसे पहले jkbose.ac.in पर जाएं
इसके बाद होम पेज पर दिए  JKBOSE 10th Result लिंक पर क्लिक करें। 
नया पेज खुलेगा, इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
इसके बाद आगे के लिए इस पेज को डाउनलोड कर सेव कर लें। 

कश्मीर में आगामी स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं (बीओएसई) में करीब 1.6 लाख विद्यार्थी शामिल हए थे। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू हुईं थी और जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 अक्टूबर से शुरू हुईं थी। वार्षिक परीक्षा कराने के सरकार के फैसले के साथ ही विद्यार्थी असमंजस में थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button