डॉ चरणदास महंत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री बलिहार सिंह के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

रायपुर,छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री बलिहार सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

डा.महंत ने आज यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि स्वं श्री सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।विधायक एवं मंत्री रहते हुए वे क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे।उनके निधन से प्रदेश एवं क्षेत्र की जनता ने अपना हितैषी खो दिया है।उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

उन्होंने दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।उन्होने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।

 

Back to top button