बर्ड फ्लू के कारण चिकन कारोबार में भारी गिरावट
लखनऊ : बर्ड फ्लू के दहशत ने राजधानी लखनऊ के हजारों चिकन दुकानदारों की परेशानी बढ़ा दी। चिकन खाने वालों की सतर्कता ने चिकन कारोबार को मद्दा कर दिया है। यही वजह रही कि शुक्रवार को लखनऊ के चिकन मंडी में खरीददार गायब रहे। लिहाजा मुर्गा, अंडा, बकरा की मांग आधे से कम पर पहुंच गई। इस दौरान चिकन के रोजाना कारोबार में 60 फीसदी तक गिरावट रही। चिकन मंडी चौक, नक्खास व आलमबाग में रोजाना आठ से दस टन माल पहुंचता है। शुक्रवार को खरीदार कम होने से चार से पांच टन ही माल की खपत रही। वजह बर्ड फ्लू की वजह से ग्राहकों की संख्या कम होने का सीधा असर चिकन से जुड़े सामानों पर पड़ रहा है। इससे चिकन कारोबारियों को डबल नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जिन्होंने जिंदा मुर्गे का सौदा किया है उन मुर्गो का खुराक का खर्च बढ़ने और बिक्री कम होने से मुश्किलें और बढ़ गई है। चौक के चिकन कारोबारी मो. मोहसीन ने बताया कि बर्ड फ्लू से खासतौर पर मुर्गे के दामों में गिरावट हुई है। पिछले तीन दिनों से मंडी में ग्राहक भी कम नजर आ रहे है।