रमजान में नहीं होगा मस्जिदों में रोजा इफ्तार

संवाददाता
मौदहा-हमीरपुर। आगामी 25, 26 अप्रैल से माहे रमजान कि शुरूआत होगी। जिसमे तरवीह और रोजा इफतार जैसे सामुहिक कार्यक्रम होते रहे है। लेकिन इस वर्ष विश्वव्यापी कोरोना महामारी और लांकडाउन के चलते लोग मस्जिदो में न तो तरावीह पढ सकेंगे और न ही कहीं भीडभाड बढायेगें। मस्जिदो अथवा अन्य जगह होने वाले सामुहिक रोजाइफतार भी नहीं हो सकेंगे। इस सम्बन्ध मे आज नगर पालिका परिषद मे उपजिलाधिकारी अजीत परेश व क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे ने शान्ति समिति की बैठक में यहां के मौलानाओ और सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ बैठककर उक्त र्निणय सुनाये और लोगो के बीच आपसी सहमति बनाई। इस बैठक मे नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी व कुछ मस्जिद के पेश इमाम व मौलाना आदि मौजूद रहे।

Back to top button