शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी पहुंचे जंतर मंतर, हो रही नारेबाजी

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) और राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (National Population Register) के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी है।

शाहीन बाग में भाषणों पर नजर रखने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग पर जारी विरोध प्रदर्शनों में राजनीतिक नेताओं और प्रमुख वक्ताओं के भाषणों की सामग्री और उनकी गतिविधियों पर सावधानी से नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई है। ताकि केंद्र सरकार के खिलाफ फैल रही नफरत को रोका जा सके, खासतौर पर जो भारत के विभाजन की बात करते हैं।

यह याचिका अधिवक्ता अमित साहनी ने दाखिल की है। कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग की बंदी के खिलाफ उन्होंने पहले से ही एक याचिका दाखिल कर रखी है। नई याचिका में साहनी ने जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के भड़काऊ भाषणों का भी जिक्र किया है जिस पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button