शेयर बाजार ने आज खुलते ही तोड़ा रिकॉर्ड
मुंबई : आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 329.33 अंक की तेजी के साथ 49,111.84 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.90 अंक की वृद्धि के साथ 14,431.20 के स्तर पर खुला। आज सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। BSE सेंसेक्स 689.19 अंक ऊपर 48782.51 के स्तर पर और निफ्टी 209.90 अंक की तेजी के साथ 14347.25 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 333.85 अंक ऊपर 48,427.17 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 14,234.40 के स्तर पर हुई थी।
आज यानी सोमवार को सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, बैंक, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस का शेयरों में दिखी। इसके अलावा TCS भी 1.60% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
उधर, वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार देखा जा रहा है। उद्योग मंडल ने देश में कोरोना के टिके लगने शुरू होंगे तो अर्थव्यवस्था में और तेजी की उम्मीद बताई है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले एक साल में घरेलू शेयरों बाजारों में भी बहुत अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिला। 16 जनवरी, 2020 को सेंसेक्स ने पहली बार 42,000 अंक का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि, मार्च आते-आते सेंसेक्स और निफ्टी में एक तरह से भगदड़ मच गई। 09 मार्च, 2020 को सेंसेक्स टूटकर 35,634.95 अंक पर आ गया था। इसके बाद 12 मार्च, 2020 को सेंसेक्स लुढ़ककर 32,778.14 अंक के स्तर पर आ गया था।