अमिताभ ने विरूष्का की बेटी पर किया पोस्ट , लोगो ने किया ट्रोल
मुंबई : अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को लेकर एक मजेदार पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है, लेकिन इसे लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें उन क्रिकेटर्स के नाम गिनाए गए हैं, जो बेटी के पिता हैं। उनमें महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, नटराजन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अजिंक्या रहाणे समेत कुल 11 क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही मेसेज में लिखा गया है कि भविष्य की महिला क्रिकेट टीम बन रही है। इस मेसेज को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘… और महेंद्र सिंह की भी बेटी है। क्या वह टीम की कप्तान होगी?’