आर्थिक सलाहकार ने कहा-यस बैंक के खाताधारको को घबराने की जरुरत नहीं सुरक्षित रहेंगे उनके फंड
यस बैंक खाताधारकों को होली से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी है। रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद लोगों ने एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लगा ली हैं। हालात ऐसे हो गए है कि अब एटीएम में कैश खत्म होने लगा है।
- SBI चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि RBI उनकी (Yes Bank ) फाइंनेशियली सिस्टम को स्थाई करने के लिए जो भी कदम हैं वो उठा रहा है। अगर SBI को यस बैंक को लेना है तो इसका इन-प्रिंसीपल का जो फैसला है वो हमने स्टॉक एक्सचेंज को दे दिया है।
- मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन बोले- मैं सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके फंड सुरक्षित रहेंगे, और घबराने की जरूरत नहीं है।
- यस बैंक के शेयर 14.50 रुपये की गिरावट के साथ 60.65% तक कम हुए। बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है।
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह पूर्ण नियामक विफलता को दर्शाता है। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह अंत है या लाइन में और अधिक लोग होंगे। सरकार बिल्कुल चुप रहती है। आइए देखें कि Yes Bank के जमाकर्ता क्या करते हैं, मुझे लगता है कि वे पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की तरह चिंतित हैं। देखते हैं अब क्या खुलासा होता है।
- RBI गवर्नर शक्तिकांत ने कहा कि हमने जो 30 दिन दिए हैं, वह बाहरी सीमा है, आपको RBI की तरफ से यस बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए एक योजना बनाने के लिए बहुत तेज कार्रवाई दिखाई देगी।
- शुक्रवार सुबह से ही लोग एटीएम के बाहर खड़े हो गए हैं। बैंक ग्राहकों को इसलिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है क्योंकि, इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम के जरिए ट्रांजेक्शन करने में भी असुविधा झेलनी पड़ी।
- सुबह मुंबई के यस बैंक के फोर्ट और परेल ब्रांच एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। ऐसा ही हाल बाकी जगहों पर भी देखने को मिला। हाली का त्यौहार होने के कारण लोग बैंक के इस फैसले से काफी परेशान हो गए हैं।
- जैसे ही गुरुवार रात दक्षिण मुंबई के होरनिमान सर्कल में एटीएम बंद थे। वहीं कुछ लोग उपनगरीय चेम्बुर के रिहायशी इलाके में एटीएम से कैश निकालने पहुंचे तो वहां लंबी कतार लगी हुई थी।
- खबरों के अनुसार फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि एसबीआई, यस बैंक को बेल आउट करने के लिए तैयार है। इसके बाद ही आरबीआई और सरकार की तरफ से यस बैंक को लेकर यह फैसला किया।
- जानकारी के लिए बता दें कि यस बैंक का नेतृत्व अगले महीने आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशांत कुमार करेंगे। प्रशांत एसबीआई के पूर्व चीफ फाइनेंस ऑफिसर रहे हैं।