खिलाड़ियों को भीड़ की जरूरत नहीं होती : क्रिकेटर इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खाली दर्शकों के सामने हुए वनडे मैच के मद्देनजर दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि खिलाड़ियों को भीड़ की जरूरत नहीं होती. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया. इसके बाद तीन मैचों की सीरीज रद्द कर दी गई. चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को अच्छे प्रदर्शन के लिए भीड़ की जरूरत नहीं है. करीबी मुकाबलों का रोमांच ही इसए लिए काफी है. चौकों-छक्कों के बीच एससीजी पर खामोशी छाई हुई थी. ऐसे माहौल में खेल का मजा लेकर अच्छा लगा जहां आप अपने आपको सोचते हुए सुन सकते हैं. लगभग सभी क्रिकेट मैचों का रद्द होना पहली बार हुआ है. इससे हम दो विश्व युद्धों वाले बुरे दौर में पहुंच गए लगते हैं.’

जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली टी-20 सीरीज को न्यूजीलैंड सरकार के कोरोना वायरस के मद्देनजर यात्रा प्रतिबंधों के बाद रद्द करने का फैसला किया गया है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को सिडनी में खेला गया था, लेकिन शनिवार को न्यूजीलैंड सरकार द्वारा ऑस्ट्रेलिया से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए अलग-थलग रखने के फैसले के बाद इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों को रद्द करने का फैसला किया गया.

रिपोर्टस के अनुसार इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन को गले में दिक्कत के बाद एहतियातन टीम से दूर रखा गया है और उनका कोरोना वायरस का टेस्ट भी कराया गया है. हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बाकी मैचों को बाद में कराया जाएगा. उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट सरकार की स्थिति को समझती है और उनके फैसले का सम्मान करती है. यह समय जोखिम नहीं लेकर सावधानी बरतने का है और हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य ज्यादा मायने रखता है.’

Back to top button