जानिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अवॉर्ड्स मिलने पर क्या कुछ कहा
भारत की वनडे और टी20 टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को बुधवार आईसीसी 2019 वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। रोहित शर्मा ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा विराट आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर के कप्तान भी चुने गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और मार्नस लाबूशेन को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
विराट को क्यों मिला ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड
विश्व कप के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा था। बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेल चुके स्टीव स्मिथ के खिलाफ मैच के दौरान फैन्स नारे लगा रहे थे। इस दौरान विराट ने फैन्स को रोका और स्मिथ की बल्लेबाजी के लिए उनके लिए तालियां बजाने को कहा। इसके लिए ही विराट को ये खास अवॉर्ड मिला है।
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप खिताब दिलाने और एशेज सीरीज में यादगार जीत दिलाने के लिए बेन स्टोक्स को सबसे बड़ी ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ (आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर) से सम्मानित किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस को आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। कमिंस मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं।
दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन को आईसीसी टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर चुना गया था। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबूशेन को आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जबकि स्कॉटलैंड के काइल कोएट्जर को आईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।
रोहित के लिए यादगार साल
32 वर्षीय रोहित ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 648 रन बनाए थे, इस दौरान उनका औसत 81 का था और उन्होंने पांच सेंचुरी ठोकी थीं। रोहित दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिसने एक वर्ल्ड कप में पांच सेंचुरी ठोंकी। रोहित ने पूरे साल जबर्दस्त खेल दिखाया, 28 मैचों में उन्होंने सात सेंचुरी समेत 1409 रन बनाए।
रोहित ने कहा, ‘इस तरह से आपकी मेहनत को सराहा जाए तो अच्छा लगता है। हमने टीम के तौर पर 2019 में जो प्रदर्शन किया उससे खुश हैं। हम इससे बेहतर कर सकते थे, लेकिन हमारे पास काफी कुछ पॉजिटिव रहा।’ विराट ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड मिलने पर थोड़ा हैरान दिखे। उन्होंने कहा, ‘ये कुछ ऐसा था जो खेल में खिलाड़ियों के बीच होना ही चाहिए। मुझे नहीं लगता कोई भी इंसान जब ऐसी परिस्थिति से बाहर आए तो उसको लेकर उसका फायदा उठाया जाना चाहिए। आप स्लेज कर सकते हैं, मैदान पर भिड़ सकते हैं, विरोधी टीम को हराने के लिए कुछ बातें कह सकते हैं, लेकिन इस तहर से अवहेलना करना खेल भावना के खिलाफ है। मैं इसको बढ़ावा नहीं देता।’