जाने , माँ के बॉयफ्रेंड के बारे में क्या बोली सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन

मुंबई : एक्ट्रेस रिनी सेन ने अपनी मां सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बारे में बात की है। रिनी सेन ने मां के बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि यदि वह उनकी तारीफ करते हैं तो यह मेरे लिए अहम है। रिनी सेन सुष्मिता की बड़ी बेटी हैं, जिन्हें उन्होंने 2000 में गोद लिया था। सुष्मिता सेन ने बीते कुछ सालों से मॉडल रोहमन को डेट करना शुरू किया है। फिलहाल वह सुष्मिता सेन की फैमिली का अहम हिस्सा हैं। रोहमन के बारे में बात करते हुए रिनी सेन ने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हम सभी 4 लोग परिवार का हिस्सा हैं। हमारी फिलहाल हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं और हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं। हम उनके बारे में और उनके परिवार और कल्चर के बारे में काफी कुछ सीख रहे हैं।’

रिनी सेन ने कहा कि रोहमन शॉ ज्यादा नहीं बोलते हैं, लेकिन यदि उन्होंने मेरे बारे में कुछ कहा है तो वह मेरे लिए अहम है। उन्होंने कहा कि वह कम बोलने वाले व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने यदि कहा कि मैं अच्छा कर रही हूं तो यह मायने रखता है। रोहमन को रोहमन अंकल बोलते हुए रिनी ने कहा कि उन्होंने मेरी शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी का ट्रेलर देखा है और उन्हें मुझ पर प्राउड है। हिंदुस्तान टाइम्स ब्रंच से बात करते हुए रिनी ने अपने डेब्यू को लेकर सुष्मिता सेन के रिएक्शन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। वह बेहद भावुक थीं।

सुट्टाबाजी में रोल मिलने को लेकर रिनी सेन ने कहा, ‘यह सब कुछ अचानक ही हुआ था। इसके डायरेक्टर कबीर खुराना स्कूल टाइम से ही मेरे दोस्त थे। मैंने उनसे यूं ही कहा था कि मेरी एक्टिंग में रुचि है। इसके बाद सितंबर में उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट भेजी और कहा कि तुम्हें इसके लिए ऑडिशन देना होगा। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझे अच्छी लगी। इसके बाद मैंने उसे अपनी मां को दिखाया और उन्होंने कहा कि यदि तुमने इस पसंद किया है तो आगे बढ़ना चाहिए।’

Back to top button