निर्भया गैंगरेप के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ठुकराया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका ठुकरा दी है. अब फांसी की सजा पाए पवन के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उसकी क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी थी. इसके बाद उसने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की थी. अब दोषी पवन के सभी विकल्प समाप्त हो चुके हैं, ऐसे में उसे फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है.
बता दें कि इससे पहले निर्भया कांड के तीन अन्य दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ठुकरा चुके हैं. पवन की दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के सभी चारों दोषियों को फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है.