मथुरा हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगी दो-दो लाख की आर्थिक मदद
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यूपी के मथुरा जिले के बलदेव में मंगलवार की सुबह 4.30 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। हादसे में सात बसें और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसे के चलते काफी संख्या में यात्री परेशान हैं।
मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायरबिग्रेड और आला अधिकारी पहुंचे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मुख्यमंत्री योगी ने लिया घटना का संज्ञान लिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है और घायलों को समुचित इलाज दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, “यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन- 127 पर यह भीषण दुर्घटना हुई। गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनमें आग लग गई, जिसके चलते 25 लोग घायल हुए और चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और बचाव व मदद के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार दिया जाए और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये प्रति परिवार की मदद दी जाए।”