यूपी: मिशन कर्मयोगी में ऑनलाइन कोर्स करने में स्कूल शिक्षा विभाग अव्वल
उत्तर प्रदेश में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईगॉट) डिजिटल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन कोर्स पूरा करने में स्कूल शिक्षा विभाग शीर्ष पर है। विभाग के शिक्षकों और अधिकारियों ने अब तक 28.17 लाख से अधिक ऑनलाइन कोर्स पूरे किए हैं। इस सूची में पुलिस विभाग 13.8 लाख कोर्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
हाल ही में शासन स्तर पर हुई समीक्षा में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 4.7 लाख, होमगार्ड्स ने 4.5 लाख, कृषि विभाग ने 2.4 लाख, बिजली विभाग ने 2.2 लाख, पंचायती राज विभाग ने 1.4 लाख, स्वास्थ्य शिक्षा ने 1.2 लाख, हाउसिंग एवं अर्बन प्लानिंग विभाग ने 72 हजार, नगरीय विकास विभाग ने 23 हजार व ग्रामीण विकास विभाग ने 11 हजार से अधिक ऑनलाइन कोर्स पूरे किए हैं।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के 4.46 लाख से अधिक शिक्षकों ने आईगॉट प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराया है, जिनमें से 3.02 लाख शिक्षक कोर्स पूरा कर चुके हैं। इनमें लगभग आधे शिक्षकों ने पांच या उससे अधिक कोर्स किए हैं। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1.19 लाख से अधिक शिक्षकों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 62,204 शिक्षक कोर्स पूरा कर चुके हैं। यहां भी लगभग आधे शिक्षकों ने पांच या उससे अधिक कोर्स किए हैं।
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आईगॉट प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराया जाए और कोर्स पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधारित पाठ्यक्रमों में सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया है।
इन 10 कोर्सेज की रही सर्वाधिक मांग
योगा ब्रेक इन वर्कप्लेस- 359955
योगः प्राणायाम 267821
पंचकोष सेल्फ कांसेप्ट का एक भारतीय दृष्टिकोण 254246
सामान्य योग अभ्यासक्रम- 213195
मैनर्स एंड एटीक्वेट- 188365
कोड ऑफ कंडक्ट फॉर गर्वनमेंट इम्प्लाई 186786
टाइम मैनेजमेंट स्किल- 175321
सेल्फ लीडरशिप- 147017
कंप्लीट जर्नी टू स्ट्रेस मैनेजमेंट-126884
कार्यस्थल पर साइबर सुरक्षा- 46013
शिक्षकों के लिए प्रमुख पाठ्यक्रम
स्कूल लीडरशिप फॉर लर्निंग
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (इम्प्लीमेंटेशन गाइड)
एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव प्लानिंग
मॉनीटरिंग एंड मेंटरिंग टीचर्स
स्कूल में वित्तीय प्रबंधन
इनक्लूसिव एंड इक्यूटेबल स्कूल इंप्रूवमेंट
चाइल्ड प्रोटेक्शन एंड पाक्सो अवेयरनेस
डिजिटल गर्वननेंस एंड ई-ऑफिस बेसिस
21वीं शताब्दी में शैक्षिक कौशल
क्लासरूम मैनेजमेंट तकनीकी
इनक्लूसिव शिक्षा, शिक्षा में आईसीटी