राहुल का पहला छक्का देखते ही जानिए अय्यर ने उनके पास जाकर क्या कहा था
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था। 5 फरवरी (बुधवार) को हैमिल्टन के सेडन पार्क में श्रेयस अय्यर ने 103 रन जबकि केएल राहुल ने नॉटआउट 88 रनों की पारी खेली थी। राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इसको लेकर मैच के दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई थी।
विराट कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय श्रेयस अय्यर पहले से एक छोर पर मौजूद थे। राहुल ने अपनी पारी का जैसे ही पहला छक्का लगाया, श्रेयस उनके पास पहुंच कर पूछने लगे कि क्या आपको क्रिकेट गेंद इन दिनों फुटबॉल जैसी नजर आ रही है। अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए और पहला छक्का लगाया, तो मैं उनके पास गया और कहा क्या आपको बॉल फुटबॉल जैसी नजर आ रही है, जिस पर उन्होंने सिर हिलाया और फिर जोर से हंसे। वो जबर्दस्त फॉर्म में हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर उनसे सीखने के लिए मेरे पास काफी कुछ है।