शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी

भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने आखिरकार टीम इंडिया ज्वॉइन कर ली है। रविवार, 7 दिसंबर को गिल कटक पहुंचे और टीम के साथ पहले टी20 मुकाबले की तैयारी शुरू की। गर्दन में चोट के कारण वे टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर थे। यह चोट उन्हें कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा था।

COE में हुआ पूरा रिहैब, फिटनेस टेस्ट पास
चोट के बाद गिल ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब पूरा किया। उन्हें प्रोग्रेसिव बैटिंग सेशंस, ग्राउंड कंडीशनिंग और फिटनेस ड्रिल्स से गुजरना पड़ा। मेडिकल टीम के मुताबिक, गिल ने सभी फिटनेस पैरामीटर्स सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और अब वे तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट घोषित हो चुके हैं। टीम बस में अभिषेक शर्मा के साथ बैठे गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी वापसी से बेहद खुश हैं।

गिल की कमी खली टीम इंडिया को
गिल की अनुपस्थिति भारत के लिए खासकर टेस्ट सीरीज में बड़ी साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि, वनडे में भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीत ली, लेकिन गिल की बैटिंग टॉप ऑर्डर में हमेशा फर्क डाल सकती है।

अब फोकस T20 सीरीज पर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज नौ दिसंबर से कटक के बाराबती स्टेडियम में शुरू होगी। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 में अपराजित रहे हैं और टीम इसी लय को जारी रखना चाहेगी। भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2024 में दक्षिण अफ्रीका में हुई अवे सीरीज दोनों में ही प्रोटियाज को हराया था, इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। मैच मंगलवार को शाम सात बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े छह बजे होगा।

Back to top button