सर्दियों में अंगुली या हाथ कट जाने पर खून रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलु तरीके
अक्सर जिस घर में छोटे बच्चे होते हैं उनके हाथ या पैर कट जाने की घटना आम होती है। कभी-कभी हाथ या शरीर का कोई भी अंग कट जाने के बाद खून बंद होने का नाम ही नहीं लेता है। लेकिन डॉक्टर के पास जाने से पहले खून का बहना रोकना ज़रूरी होता है। एन्टीसेप्टिक दवाओं के अलावा भी घर में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल करने से न सिर्फ खून बहना रूक जाता है बल्कि घाव भी जल्दी ठीक हो जाता है।
अपनाएं ये घरेलु टिप्स:
यदि आपका हाथ कट गया है और रक्त रूकने के नाम ही नहीं ले रहा है तो हल्दी पावडर घाव पर लगाने से रक्तपात तुरन्त रूक जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि हल्दी एन्टीसेप्टिक का काम भी करता है।
अगर बच्चा गिर गया है और उसका हाथ या पैर कट गया है तो कटे हुए जगह पर चीनी लगाने से खून बहना तुरन्त रूक जाता है। लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि चीनी लगाने के दस या पंद्रह मिनट के बाद कटे हुए जगह को धोना न भूलें।
शहद सिर्फ त्वचा संबंधी समस्याओं का निवारण ही नहीं करता है बल्कि रक्तपात को रोकने में भी मदद करता हैं। शहद का एन्टीबैक्टिरीअल गुण घाव को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है।