‘स्पिरिट’ से बाहर हुईं Deepika Padukone के 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर बोले राम गोपाल वर्मा…

चकाचौंध से भरी फिल्म इंडस्ट्री में सितारों को शूटिंग का कोई फिक्स टाइम नहीं होता है। किसी को 12 घंटे शूट करना पड़ता है तो कभी-कभी एक सीन के लिए तीन-तीन दिन तक उन्हें सेट पर ही रहना पड़ता है। ऐसे में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के 8 घंटे शिफ्ट डिमांड करने की खबर ने फिल्मी दुनिया में एक डिबेट शुरू कर दी है।

दीपिका पादुकोण पिछले साल ही एक बेटी की मां बनी थीं। कहा जा रहा था कि वह मां बनने के बाद संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट (Spirit) की शूटिंग करेंगी। हालांकि, कुछ समय पहले ऐसी खबर आई कि स्पिरिट के लिए उन्होंने 8 घंटे शिफ्ट और ज्यादा फीस की डिमांड की है जिसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। अब फिल्मी गलियारों में 8 घंटे शिफ्ट का मुद्दा गरमा गया है।

शिफ्ट डिमांड पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
कई सेलिब्रिटीज ने 8 घंटे शिफ्ट डिमांड का सपोर्ट किया है तो किसी ने इसके खिलाफ बयान दिया है। अब इस मुद्दे पर राम गोपाल वर्मा ने भी अपना बयान दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में फिल्मकार ने कहा, “जब एक्टर्स के लिए फिक्स शिफ्ट टाइमिंग की बात आती है तो मुझे सचमुच लगता है कि यह दो लोगों के बीच एक समझौता है। उनमें से हर एक को अपनी बात कहने का हक है और दूसरे को मना करने का भी।”

फैक्टर्स पर डिपेंड करता है शिफ्ट
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, “यह कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है। निर्देशक को किसी खास लाइट की जरूरत हो सकती है। हो सकता है कि वह किसी और अभिनेता का कॉम्बीनेशन चाहता हो, या हो सकता है कि लोकेशन उपलब्ध न हो। ऐसे कई फैक्टर्स हैं जो इसमें भूमिका निभा सकते हैं।”

तृप्ति ने दीपिका को किया रिप्लेस
मालूम हो कि दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा में प्रभास के अपोजिट काम करने के लिए कास्ट किया गया था। हालांकि, शिफ्ट डिमांड और फीस को लेकर विवाद की खबर के बाद उन्हें हटा दिया गया और उन्हें तृप्ति डिमरी ने रिप्लेस कर दिया है।

Back to top button