24 घंटे में सामने आए 500 से ज्यादा केस, सीएम योगी ने दिए खास निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की स्थिति में होली सहित अन्य पर्व और पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
एक मरीज की हुई मौत सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नए संक्रमित मिले जबकि इसी अवधि में 177 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया. राज्य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई जबकि अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय राज्य में 3,396 मरीजों का इलाज चल रहा है और कुल संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है. रविवार को राज्य में 1.35 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 3.37 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
सीएम योगी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली सहित अन्य पर्वों और त्योहारों, पंचायत चुनाव, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और इलाज की व्यवस्थाओं को मजबूत करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं.
सीएम योगी ने की बैठक मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए. ये नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाए. संदिग्ध पाए जाने पर आइसोलेशन की व्यवस्था और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में एक-एक ‘डेडीकेटेड’ कोविड-19 हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित हो.