5 साल की हुईं Anushka Sharma की बेटी Vamika
बी-टाउन की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले 7 सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने लाइमलाइट से भी दूरी बना ली है। वह लंदन में अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बच्चों के साथ चकाचौंध से दूर जिंदगी बिता रही हैं।
अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव हैं। वह अपने बच्चों को भी लाइमलाइट से दूर रखती हैं और उनकी फोटोज शेयर करने से बचती हैं। हालांकि, कभी-कभार वह अपनी फीलिंग्स शेयर करने से नहीं हिचकिचाती हैं। हाल ही में अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) के जन्मदिन पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है।
वामिका के बर्थडे पर अनुष्का का पोस्ट
11 जनवरी 2026 को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका 5 साल की हो गई। बेटी के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को रीशेयर किया है जो मदरहुड की खूबसूरत जर्नी को जाहिर करता है जिसमें प्यार भी है और थकान भी, जिसमें विकास भी है और दुख भी। मदरहुड एक बदलाव लाता है जो आपको पहले जैसा नहीं रखता है। पोस्ट में लिखा गया, “मां बनना आपको उन तरीकों से बदल देता है जो मायने रखते हैं। आपको पहले जैसा रहने की जरूरत नहीं है।” पोस्ट में लिखा गया कि मदरहुड को खुद को बदलने दें।
मदरहुड पर क्या बोलीं अनुष्का शर्मा?
इस पोस्ट से अनुष्का शर्मा खुद को रिलेट करती हैं। उन्होंने बेटी के बर्थडे पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी बेटी उनके लिए कितनी अहमियत रखती हैं। एक्ट्रेस ने इसे रीशेयर करते हुए लिखा, “और मैं अपने उस रूप में वापस नहीं जाना चाहूंगी जो तुम्हें नहीं जानता था, मेरी बच्ची। 11 जनवरी 2021।”
अब क्या कर रही हैं अनुष्का शर्मा?
बता दें कि वामिका कोहली रविवार को 5 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। कपल को एक बेटा भी है जिसका नाम अकाय है। अनुष्का ने 15 फरवरी 2024 को अकाय को जन्म दिया था। फिलहाल, एक्ट्रेस लाइमलाइट और इंडस्ट्री से दूर लंदन में अपने पति और बच्चों के साथ जिंदगी बिता रही हैं। वह झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं, लेकिन यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इस पर कोई अपडेट नहीं है।