UPTET 2019: सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचें टीईटी के अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) नगर के 56 सेंटरों पर होगी। 08 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए दोबारा तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी पर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अभ्यर्थियों को अपने सेंटरों पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा।
पहली पाली में प्राथमिक स्तर (कक्षा 01-05) की परीक्षा होगी। पहली पाली में 37 परीक्षा केंद्रों में 34132 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक (06-08) स्तर की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा 02:30 से 05:30 बजे तक होगी।
150 सवाल पूछे जाएंगे प्राथमिक स्तर पर पांच विषय वस्तु पर आधारित परीक्षा होगी। ऐसे सभी विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के दौरान 150 ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे। क्वॉलीफाई करने के लिए 60 फीसदी अंक जरूरी है।
पूर्व का प्रवेश पत्र अधिकृत परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी यदि पूर्व में अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर चुके हैं तो उन्हें दोबारा इसे डाउनलोड नहीं करना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो वे इसे सम्बंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके पीछे दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इनका पालन स्वत: करना होगा।