Naagin 4 में Anita Hassanandani की वापसी, बोली – पसंद है मुझे निगेटिव रोल्स
टीवी की दुनिया में डेली शो Naagin ने खूब धूम मचाई है और टीआरपी रेटिंग चार्ज में ऊपर बना ही रहता है। Naagin 4 में इन दिनों निया शर्मा, जैसमिन भसीन और सयांतनी घोष ने लोगों को बांध रखा है और अब खबर है कि इस सीरियल में एक और तड़का लगने वाला है क्योंकि इसमें अब Anita Hassanandani की एंट्री होने वाली है। पिछले सीजन में विश का रोल प्ले करने वाली अनीता इस सीजन में भी धमाकेदार वापसी करेंगी। उनके कैरेक्टर को सीरियल में हमेशा पसंद किया जाता है। अनीता इस सीजन में एक एंटागोनिस्ट का कैरेक्टर प्ले करने वाली हैं।
‘देसी मार्टिनी’ की खबर में Anita Hassanandani ने कहा है ”मैं इस सीजन में एंटागोनिस्ट का रोल प्ले करने वाली हूं और मेरे कैरेक्टर के कई शेड्स होंगे। मैं हमेशा नेगेटिव रोल प्ले करना पसंद करती हूं।”
शो में अपने लुक की जानकारी देते हुए अनीता ने बताया ”इस बार मैं अपनी नागिन ड्रेस के साथ लेदर के ब्लाउजेज बनने वाली हूं। कैरेक्टर के लिए तैयार होने के लिए दो घंटे का वक्त लगता है, यह वक्त उससे ज्यादा है जो सोशल ड्रामा के लिए तैयार होने में लगता है।”
बता दें कि शो पहले से ही काफी मजेदार ट्विस्ट में है जिसमें सयंतानी घोष जो कि मान्यता का रोल प्ले कर रही हैं वो इस सुपरनेचुरल रिवेंज ड्रामा में उस परिवार को खत्म करने में लगी है जिसने उसके पति को 25 साल पहले मार दिया था। अब जब शो में अनीता हसनंदानी की वापसी हो रही है तो देखना होगा कि यह क्या टर्न लेता है।
अनीता का कहना है ”हो सकता है कुछ लोगों को यह शो उतना प्रभावित नहीं करता हो लेकिन मुझे यह काफी प्रभावित करता है और मेरी फैमिली और आसपास के लोग इसे देखते भी हैं। यहां तक की बच्चे भी इस शो को देखना पसंद करते हैं।”