कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 65 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 9987 मामले

नई दिल्ली। देश में 2,66,598 कोरोना के मरीज कोरोना के 1,29,917 एक्टिव मामले 1,29,215 लोग ठीक हो चुके 7,466 लोगों की जान जा चुकी।  दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत के ज्यादातर राज्यों में हालात सुधर रहे हैं। भारत में वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस और इलाज के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगभग बराबर है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4,785 लोग ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 1,29,917 एक्टिव मामले हैं, जबकि 1,29,215 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल 7,466 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में 10 लाख आबादी पर कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 187 और मौतों की संख्या पांच है। वहीं, देश में अब तक करीब 50 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। रोजाना एक लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली आदि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 88,528 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 44384 सक्रिय केस हैं। 40975 लोग ठीक हो चुके हैं और 3169 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय राजधानी में 29943 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 874 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 33229 पहुंच गए हैं। इसमें से 15416 सक्रिय मामले हैं, जबकि 286 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना के मरीज दस हजार से ज्यादा हो चुके हैं। 10763 लोग संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10947 पहुंच गई है, जिसमें से 283 लोगों की मौत हुई है।

 

Back to top button