जमीन घोटाला; दो आईएएस, एक पीसीएस को चार्जशीट, मामले में निलंबित किए गए थे तीनों अफसर

हरिद्वार नगर निगम के जमीन घोटाले के मामले में शासन ने दो आईएएस और एक पीसीएस को विभागीय चार्जशीट दे दी है। इन सभी को इस घोटाले के मामले में निलंबित किया गया था। हरिद्वार नगर निगम ने ग्राम सराय में कूड़े के ढेर के पास अनुपयुक्त 2.3070 हेक्टेयर भूमि को 54 करोड़ रुपये में खरीदने पर सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे।

सचिव रणवीर सिंह चौहान ने मामले की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट 29 मई को शासन को सौंपी थी। जिसके बाद तीन जून को हरिद्वार के तत्कालीन जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त आईएएस वरुण चौधरी और एडीएम अजयवीर सिंह को निलंबित कर दिया था। मामले की विजिलेंस जांच अभी चल रही है।

कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों का जवाब मिलने के बाद शासन इसके लिए जांच अधिकारी नामित करेगा। जो उनके जवाबों के अध्ययन के बाद उनसे सवाल जवाब करेगा। आगे की कार्रवाई होगी। उधर, आईएएस वरुण चौधरी के बतौर नगर आयुक्त कार्यकाल का विशेष ऑडिट भी चल रहा है।

Back to top button