आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

नई दिल्ली । दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा ट्विटर के जरिए दिया।

अलका ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी को गुड बाय कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है। पिछले छह साल की यात्रा सीखने के लिहाज से काफी अच्छी रही। सभी को धन्यवाद।’

दूसरे ट्विट में लांबा ने ‘आप’ संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके एक प्रवक्ता ने कहा था कि अगर मैं ट्विटर पर भी इस्तीफा दूंगी तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा। इसलिए कृपया ‘आम आदमी पार्टी’ की प्राथमिक सदस्यता से मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें, जो वर्तमान में ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है।’

अलका लांबा ने गत मंगलवार को अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद अगले साल की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लांबा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

लांबा पिछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी के साथ विभिन्न मुद्दों पर भिड़ती नजर आ रही थीं। अगस्त की शुरुआत में लांबा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

Back to top button