Coronavirus: चीन में हालात बेकाबू, 500 के लगभग लोगों की मौत, अमेरिका से मांगी मदद

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए वह अमेरिका की भी मदद लेगा। तेजी से फैल रहे वायरस से मुकाबले के लिए वह अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों को देश में आने की अनुमति देने को तैयार हो गया है। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक इससे 490 मौत हो चुकी हैं। इसमें हांगकांग में कोरोना वायरस से हुए पहली मौत शामिल है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि कोरोना वायरस से शिकार दो तिहाई पुरुष हैं और इस वायरस से मरने वालों में 80 फीसद 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग है। मंगलवार को देश में 65 मौतें दर्ज हुई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन ह्वाइट हाउस के अनुसार, “चीन ने अपने हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से फैले वायरस से मुकाबले में मदद के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अमेरिकी विशेषज्ञ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मिशन के तहत जाएंगे।” इससे पहले चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि वह वायरस में कोई ठोस मदद करने की जगह यात्रा प्रतिबंध और वुहान से अपने राजनयिकों को निकालकर डर फैला रहा है। वुहान से यह रहस्यमय वायरस पूरे चीन समेत दुनिया के 25 देशों में दस्तक दे चुका है। डब्ल्यूएचओ ने पिछले हफ्ते वायरस के प्रकोप को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।

अस्पताल में बदले जाएंगे जिम और प्रदर्शनी केंद्र

वुहान में पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पताल कम पड़ते जा रहे हैं। प्रशासन ने शहर के एक बड़े जिम और प्रदर्शनी केंद्र को अस्थायी अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। दोनों जगहों पर कुल 3400 बिस्तरों की क्षमता होगी।

हांगकांग में पहली मौत, मकाऊ में कैसिनो बंद

चीन के नियंत्रण वाले हांगकांग में कोरोना वायरस से मंगलवार को पहली मौत हुई। चीन से बाहर यह दूसरी मौत है। पहली मौत फिलीपींस में हुई थी। इस बीच हांगकांग में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। वे वायरस को नियंत्रित करने के लिए चीन से आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। चीन के स्वायत्त क्षेत्र मकाऊ ने सभी कैसिनो को दो हफ्ते तक बंद रखने का आदेश दिया है।

कई और शहरों में आवाजाही बंद

कोरोना वायरस के प्रकोप पर अंकुश लगाने के प्रयास में चीन में कई और शहरों में आवाजाही बंद कर दी गई है। नई पाबंदियों से करीब सवा करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है। शंघाई से 175 किलोमीटर दूर ताइझोउ में भी सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी गई है। यह शहर प्रकोप के केंद्र हुबेई से 850 किलोमीटर दूर है। पूर्वी प्रांत के झेजियांग शहर में भी आवाजाही बंद कर दी गई है। वहां वायरस के 829 मामले सामने आए हैं। छह करोड़ की आबादी वाले हुबेई में पिछले कई हफ्ते से आवाजाही बंद है।

वायरस से पीड़ित पिता को अलग रखने से दिव्यांग की मौत

चीन में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गत 22 जनवरी को कोरोना वायरस के संदेह में यान नामक एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इसकी वजह से घर पर उसका 17 साल का दिव्यांग बेटा यान चेंग अकेले रह गया और देखभाल नहीं होने से उसकी मौत हो गई। चेंग बोलने और चलने-फिरने में असमर्थ था। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button