ind vs au: सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने बताया न्यूजीलैंड दौरे पर क्या होगी टीम की रणनीति
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार (19 जनवरी) को खेला गया था, जिसे भारत ने सात विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे को लेकर भी अहम बातें कही हैं। विराट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पिछले सफल दौरे से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
भारत को न्यूजीलैंड में पाचं टी20 इंटरनेशनल मैच, तीन वनडे इंटरनेशनल मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पिछली बार भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था, हालांकि टीम इंडिया टी20 सीरीज में 1-2 से हार गई थी। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘पिछले साल न्यूजीलैंड में अपने प्रदर्शन से हमें काफी आत्मविश्वास मिल रहा है। हमें कैसे खेलना था और हमें क्या चाहिए था इसको लेकर हम तय रणनीति से खेले थे। बाहर खेलने का फायदा होता है कि अगर आप होम टीम पर दबाव डालने में सफल रहते हैं तो आप अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं।’
‘हारने पर आप रडार में आ जाते हैं’
उन्होंने कहा, ‘मेजबानों के दिमाग में ये बात रहती है कि उन्हें अपने घर में जीत दर्ज करनी ही है। ऐसे में अगर आप अपना ए लेवल का खेल दिखाते हैं तो मेजबान टीम को दबाव में डाल सकते हैं। हमने पिछले साल यही किया था। बीच के ओवरों में हमने दबाव डाला, विकेट लिए, स्पिनरों ने शानदार खेल दिखाया था। इस बार भी हम ऐसा ही करने के बारे में सोच रहे हैं।’ भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी। कोहली ने कहा, ‘हमने इस बारे में बात की थी। हम सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे हैं और अगर हम जीतते हैं तो न्यूजीलैंड दौरे पर जीत की खुशी के साथ जाएंगे। अगर हम हारते हैं, तो हम रडार में आ सकते हैं। आप इसे इस तरह से हटा सकते हैं कि ये बस एक हार थी, लेकिन जब आप दबाव में जीतते हैं, सीरीज के आखिरी के दोनों मैच मुश्किल थे, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपको उसको लेकर आगे जाते हैं।’
विराट ने बताया किन कमियों को करना होगा दूर
न्यूजीलैंड में लिमिटेड ओवर में किन बातों पर काम करने की जरूरत है, विराट ने इसको लेकर भी बयान दिया। विराट ने कहा, ‘फिर से वही कहूंगा कि पहले बल्लेबाजी करने पर हम अच्छी बल्लेबाजी करना चाहते हैं, अगर हम छोटे स्कोर का बचाव कर रहे हैं, तो हमें वो सफलता से करना होगा। हम दो हार के साथ सीरीज में नहीं जाना चाहते, क्योंकि फिर आपके लिए मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। इसलिए हम पहले मैच में ही अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।’ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में एक बार भी टॉस नहीं जीता, लेकिन टीम ने फिर भी आखिरी के दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह से विश्व कप से बाहर हुए थे, हमने इस पर बात की थी। आप हमेशा ऐसी परिस्थिति नहीं ढूंढ सकते, जिसमें आप टॉस पर निर्भर रहें। अगर हम एक टीम के तौर पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं, तो इसका ये मतलब नहीं कि टॉस हारने पर हमारा पैनिक बटन ऑन हो जाए।’