INDvsNZ: केएल राहुल या ऋषभ? सुनील गावस्कर ने किया इस खिलाड़ी को सपोर्ट
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका पर चल रही बहस पर अपनी राय दी है। ऋषभ पंत से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी लेने के बाद केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में बढ़िया विकेटकीपिंग की है। हालांकि, गावस्कर का विश्वास है कि टीम इंडिया को ऋषभ पंत को ही मौका देना चाहिए, क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं इसलिए इससे टीम में संतुलन बनेगा।
सुनील गावस्कर का यह भी मानना है कि ऋषभ पंत नंबर छह पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। गावस्कर ने आजतक से बातचीत में कहा, ”वनडे और टी-20 क्रिकेट में मैं पंत के साथ जाना चाहूंगा। यदि नंबर 6 पर आपको फिनिशर चाहिए तो पंत टीम के लिए यह काम कर सकते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया में केवल एक बाएं हाथ का बल्लेबाज-शिखर धवन है। लिहाजा यदि टॉप आर्डर में एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज खेलता है तो टीम को इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए मैं ऋषभ पंत का चुनाव करूंगा।”
टीम इंडिया के एक अन्य पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग हालांकि सुनील गावस्कर की बात से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि यदि राहुल बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें ही विकेटकीपर के रूप में खिला सकता है।
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ”यदि राहुल नंबर 5 पर चार बार असफल होते हैं तो टीम प्रबंधन उनके स्लॉट के बारे में फिर से सोचेगा। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के वक्त ऐसा नहीं था। वह जानते थे कि इस तरह की पोजिशंस पर खिलाड़ियों को सपोर्ट करना कितना जरूरी है।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।