JDU में हाशिए पर प्रशांत- पहले दिल्‍ली में नहीं बने स्‍टार प्रचारक, अब बिहार की चुनावी बैठक में नो एंट्री

प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में स्‍टार प्रचारक नहीं बनाए गए। इसके बाद अब वे बिहार विधानसभा चुनाव अभियान में भी हाशिए पर रखे जाते दिख रहे हैं। मंगलवार से बिहार विधानसभा चुनाव का अपना अभियान विधिवत आरंभ कर रहा है, जिसके लिए मुख्यमंत्री आवास (CM House) में महत्‍वपूर्ण बैठक हो रही है। बताया जाता है कि पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर को बैठक की जानकारी नहीं है। इसके पहले राजगीर में संपन्‍न प्रशिक्षण शिविर में भी वे नहीं दिखे थे।

ये वही प्रशांत किशोर हैं, जिन्‍होंने बीते विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की चुनावी रणनीति तय की थी। पार्टी की महत्‍वपूर्ण चुनावी बैठक से उनकी उनुपस्थिति को ले विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) ने तंज कसे हैं। कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं (All is not well) है।

पार्टी ने दिल्‍ली में नहीं बनाया स्‍टार प्रचारक

विदित हो कि जेडीयू उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर व महासचिव पवन वर्मा को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने स्‍टार प्रचारक नहीं बनाया है। प्रशांत व पवन बीते कुछ समय से नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC) व राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (NPR) के खिलाफ लगातार बयान देते आ रहे हैं। उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी रहे हैं। पार्टी लाइन के खिलाफ उनके बयानों के बाद हाल ही में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि जिसे पार्टी से जाना है, वे जा सकते हैं। ऐसे बयानों से परहेज करने वाले नीतीश कुमार का उक्‍त बयान प्रशांत व पवन का पार्टी में हाशिए पर जाने का संकेत था।

बड़ी चुनावी बैठक में शामिल नहीं प्रशांत

इसके बाद बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही जेडीयू की बैठक में प्रशांत किशोर को बुलावा नहीं भेजा गया है। बैठक में जेडीयू के सभी विधायकों व विधान पार्षदों के साथ सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी व विधानसभा प्रभारी भी भाग ले रहे हैं।

बताया जाएगा, किन मुद्दों पर रहना है सक्रिय

जेडीयू के राजगीर प्रशिक्षण शिविर के ठीक बाद हो रही इस बैठक में पार्टी नेताओं को बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान किन मसलों पर सक्रिय रहना है तथा किस मुद्दे पर सकारात्मक या आक्रामक अंदाज में प्रतिक्रिया देनी है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी संबोधन होगा।

सीएम नीतीश की अध्‍यक्षता में बैठक

मुख्‍यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हो रही इस महत्‍वपूर्ण बैठक के लिए प्रशांत किशोर को बुलावा नहीं दिए जाने को लेकर पार्टी स्‍तर पर कोई बाेलने को तैयार नहीं, लेकिन प्रशांत किशोर से जुड़े सूत्र इसकी पुष्टि करते हैं कि वे बैठक में शामिल नहीं हो रहे।

कांग्रेस बोली: जेडीयू में ऑल इज नॉट वेल

जेडीयू की इस बड़ी बैठक से प्रशांत किशोर की गैर-मौजूदगी को लेकर विपक्षी महागठबंधन ने तंज कसे हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के भाई वीरेंद्र ने इसे जेडीयू का आंत‍रिक मामला बताया। उधर, कांग्रेस की ओर से प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि जो प्रशांत किशोर कभी नीतीश कुमार के बाद पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते थे, उन्‍हें इस बड़ी बैठक में नहीं बुलाना जा‍हिर करता है कि पार्टी में सब ठीक नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button