Ranjit Bachchan की पत्नी बोली, ‘इसलिए हुई हत्या’, सीसीटीवी में दिखा विश्व हिंदू महासभा के नेता का हत्यारा
विश्व हिंदू महासभा के नेता Ranjit Bachchan की लखनऊ में हुई हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने वह सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है, जिसमें संदिग्ध नजर आ रहा है। वीडियो सार्वजनिक कर दिया गया है, ताकि आरोपी को पकड़ने के लिए और जानकारी हासिल की जा सके। साथ ही आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इस बीच Ranjit Bachchan की पत्नी कालिंदी का बयान भी सामने आया है। कालिंदी का कहना है कि उनके पति Ranjit Bachchan को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं और हिंदुत्व को कमजोर करने के लिए यह हत्या की गई है। इसी कारण कुछ दिन पहले हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या की गई थी।
कालिंदी ने बताया कि रविवार को Ranjit Bachchan का जन्मदिन था और सुबह हवन करने के बाद वे कुछ लोगों से मिलने निकले थे। दिन में उन्हें नागरिकता कानून का लेकर एक रैली को संबोधित करना था।
पुलिस को अब तक क्या पता चला
Ranjit Bachchan की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दो लोगों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। ये दो हत्यारे कार से आए थे। कार खड़ी कर इन्होंने ने रणजीत बच्चन का पीछा किया और थोड़ी दूर आगे जाकर जब रणजीत टहलते हुए दूसरे रास्ते पर आगे बढ़े तब एक ने उन्हें गोली मार दी।
UP के विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या ।
हवा में गोली चलाने वाले को आतंकवादी घोषित करने वाली बिकाऊ मीडिया और बुद्धिजीवी गैंग, हिन्दू नेता की हत्या की इस घटना पर मुंह में दहीं जमाकर बैठ जाएगी। pic.twitter.com/a1NBOsKuFG— Girish Barot (@GirishBarot14) February 2, 2020