SAvsENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट में 5 लाख रन बनाने वाला पहला देश

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में पांच लाख रन बनाने वाला पहला देश बन गया है। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट में हासिल की। शुक्रवार (24 जनवरी) को टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कवर की तरफ सिंगल लेकर इंग्लैंड टीम के पांच लाख रन पूरे किए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह उपलब्धि 1022 टेस्ट मैचों में हासिल की है।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 540 टेस्ट में 2,73,518 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है, जिन्होंने 545 टेस्ट में 270441 रन बनाए हैं। विदेशी सरजमीं पर 500 टेस्ट खेलने वाली पहली टीम भी इंग्लैंड ही है।

ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी सरजमीं पर 404 टेस्ट खेले हैं। जबकि भारत ने विदेशी सरजमीं पर 268 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 51 जीते और 113 हारे हैं। इनमें से 104 ड्रॉ रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 192 रनों के साथ किया है। खराब रोशनी के कारण मैच तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया और सिर्फ 54.2 ओवरों का ही खेल हो सका।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जैक क्रॉले और डॉम सिब्ले की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। इसी स्कोर पर सिब्ले को बेयुरान हैंड्रिक्स ने पवेलियन पहुंचा दिया। 116 के कुल स्कोर पर क्रोले भी आउट हो गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। 

यहां से इंग्लैंड ने दो और विकेट खो दिए। जो डेनले (27) 150 के कुल स्कोर और बेन स्टोक्स (2) 157 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। स्टम्प्स की घोषणा तक कप्तान जोए रूट 25 और ओली पोप 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button