WIvsIRE: नो बॉल को लेकर तकनीक का इस्तेमाल जारी रहेगा

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के दौरान भी तीसरे अंपायर को आगे के पांव की नो बॉल देने का अधिकार होगा। इससे पहले वेस्टइंडीज के हाल में भारत दौरे में इस तकनीक का प्रयोग किया गया था।

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीन वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। इस दौरान तीसरा अंपायर प्रत्येक गेंद के लिए आगे के पांव पर निगरानी रखेगा और अगर पांव लाइन से आगे होता है तो मैदानी अंपायर को नो बॉल देने के लिए कहेगा।

मैदानी अंपायर अब आगे के पांव की नो बॉल नहीं देगा जब तक कि उसे तीसरे अंपायर से निर्देश नहीं मिलते लेकिन वह अन्य मैदानी फैसलों के लिए जिम्मेदार होगा। संदेह का लाभ गेंदबाज को मिलेगा और अगर नो बॉल की जानकारी बाद में मिलती है तो मैदानी अंपायर बल्लेबाज के आउट होने पर अपना फैसला बदल सकता है।

Back to top button