आपसी रंजिश की वजह से कार सवार ने युवकों को जिदा जलाकर मारने की कोशिश
राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा में आपसी रंजिश की वजह से कार में सवार तीन युवकों को जिदा जलाकर मारने की कोशिश की गई है । तीन युवकों में से दो को गंभीर स्थिति को देखते हुए उनको बीकानेर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक अन्य युवक का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना में पीड़ितों की स्कार्पिंयों जलकर खाक हो गई । आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह घटना नोखा पुलिस थाने के पास ही हुई ।
यहां पर तीन युवक शांति लाल, अजीत सिह और रमेश सिह अपनी गाड़ी में बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच दो जीपों में सवार करीब एक दर्जन लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेट्रोल डालकर पीड़ितों की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया । आरोपितों ने पीड़ितों को गाड़ी से बाहर भी नहीं निकलने दिया । जब गाड़ी चारो तरफ से आग से घिर गई तो आरोपित मौके से फरार हो गए । गाड़ी में आग लगी होने और उसमें तीन युवकों के सवार होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बड़ी मुश्किल से तीनों युवकों को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभार हालत होने पर शांति लाल और अजीत सिह को बीकानेर जिला अस्पताल भेज दिया गया । वहीं रमेश सिह का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।