कंगना रनौत की बहन रंगोली ने बॉलीवुड को फिर किया चैलेंज, चैलेंज पूरा करने पर कंगना रनौत छोड़ देंगी एक्टिंग

कंगना रनौत की बहन रंगोली बॉलीवुड इंडस्ट्री और सेलेब्स को लेकर अक्सर कमेंट करती रहती हैं। अब हाल ही में रंगोली ने फिर बॉलीवुड को चैलेंज किया है। उन्होंने चैलेंज करते हुए ये भी कहा कि अगर कोई उनका चैलेंज पूरा कर लेता तो कंगना एक्टिंग छोड़ देंगी। रंगोली ने ट्वीट किया, ‘मैं पूरी इंडस्ट्री को चैलेंज करती हूं कि अगर कोई भी एक्ट्रेस अकेले अपने दम पर 70 से 100 करोड़ बजट फिल्म को हिट करवा सके, तो कंगना अपना एक्टिंग करियर छोड़ देंगी।

अहमद खान ने मणिकर्णिका पर किया था  ये कमेंट…

अहमद खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मणिकर्णिका’ को बड़े स्केल पर बनाया गया लेकिन पैसा डूब गया और फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान हुआ।

रंगोली ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा था कि ‘मणिकर्णिका’ ने वीकेंड पर 45 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, आपकी अहमद खान की फिल्म ‘बागी 3’ ने 49 करोड़ का कलेक्शन किया।

रंगोली ने लिखा था, ‘हाहा अरे खान भाई साहब, 155 करोड़ की फिल्म को फ्लॉप कहते हो, आपकी फिल्म ‘बागी 3’ ने 49 का वीकेंड किया और ‘मणिकर्णिका’ ने 45 का, ज्यादा पीछे नहीं है आपसे।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अभी तो आपके सितारे गर्दिश में हैं।’

 

Back to top button