Coronavirus: केरल के चार हवाईअड्डों पर नहीं होगा ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट, DGCA का फैसला
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने केरल के चार हवाईअड्डों पर अगले 15 दिनों तक विमान चालक दल के ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट से को छूट देने का फैसला किया है। डीजीसीए ने केरल के कालीकट, कन्नूर, त्रिवेंद्रम और कोचीन हवाई अड्डों के लिए ये दिशानिर्देश जारी किया है। इन क्रू मेंबर्स का ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट विमान के लैंड होने पर होगा।
बता दें कि ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट दो बार होता है। इसकी जांच विमान के उड़ने से पहले और बाद में होती है। यह फैसला कोरोना वायरस के मद्देनजर लिया गया है। भारत में अब-तक तीन मामले सामने आए हैं। तीनों ही मामले केरल में सामने आए हैं।