Cylinder Price : कामर्शियल गैस सिलेंडर 225 रुपए हुआ महंगा, जानें नई कीमत

आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है। कारोबारियों को अब कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।

वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। लगातार पिछले पांच महीने से बढ़ रहे दाम में रोक लगी है। मासिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी फरवरी माह में भी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा। उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी।

सिलेंडर              दाम 
14.2 किलो –   749.00 रुपए    
19 किलो    –  1550.02 रुपए

पिछले तीन महीनों में गैस सिलेंडर के दाम

एलपीजी गैंस सिलेंडर के दाम जनवरी 2020 दिसंबर 2019 नवंबर 2019
14.2 किलो 749.00 रुपये 730.00 रुपये 716.50 रुपये
19 किलो 1325.00 रुपये 1295.50 रुपये 716.50 रुपये
5 किलो 276.00 रुपये 269.00 रुपये 264.50 रुपये

 

12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button