एचडीएफसी बैंक 29 फरवरी के बाद से बंद कर रही है ऐप, पढ़े पूरी खबर

आपका अकाउंट अगर एचडीएफसी बैंक में है और आप इसके मोबाइल ऐप के जरिए लेनदेन करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। अगले महीने यानी एक मार्च से आप HDFC Bank App से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। एचडीएफसी के ग्राहक 29 फरवरी के बाद से बैंक के पुराने मोबाइल ऐप के जरिए कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे, क्योंकि 29 फरवरी के बाद से यह ऐप काम ही नहीं करेगा।

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बैंक ने बताया है कि 29 फरवरी से  पुराना HDFC Mobile Banking App काम नहीं करेगा। बैंक के अलर्ट मैसेज के मुताबिक, अगर 29 फरवरी तक एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप को अपडेट नहीं किया जाता है, तो 29 फरवरी की रात 12 बजे के बाद से ये ऐप काम नहीं करेगा।

दरअसल, बैंक अपने ग्राहकों के लिए नया अपडेटेड ऐप लेकर आया है। इस ऐप में बेहतर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। बैंक के इस नए ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। एचडीएफसी बैंक के इस अपडेटेड ऐप में कई नए फीचर्स भी हैं, जो ग्राहकों के ऑनलाइन लेने-देन को अधिक सुरक्षित बनाते हैं।

एचडीएफसी के मोबाइल बैंकिंग ऐप से ग्राहक लेनदेन के साथ ही क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक ऐप के माध्यम से चेक का स्टेटस, अकाउंट और फिक्सड डिपॉजिट (FD) की समरी, m-पासबुक जैसे दूसरे बैंकिंग कार्य भी कर सकते हैं।

Back to top button