UPSC परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने दी बधाई, बोले- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान की अपेक्षा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2022 Final Result List) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल हुए अभ्यर्थियों को मंगलवार को बधाई दी। योगी ने उनसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने की अपेक्षा की।

ट्विटर पर जारी बधाई संदेश में उन्होंने उम्मीद जताई कि आप सभी ‘Nation First’ की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अमूल्य योगदान देंगे. उन्होंने सफल अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

UPSC की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई!
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘Nation First’ की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 23, 2023

बता दें कि इस साल संघ लोक सेवा आयोग सीएसई की परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. तीन चरणों में हुई परीक्षा के बाद अब फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं. अभ्यर्थियों को रैंक के हिसाब से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस या आरएसएस में नियुक्ति मिलेगी.
कुल 933 सफल अभ्यर्थियों में 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. लाखों अभ्यर्थियों का सपना आईएएस, आईपीएस और आईएफएस बनने का होता है. संघ लोक सेवा आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा, रेलवे ग्रुप ए, इंडियन पोस्टल सर्विस, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों का चयन करता है. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार जारी की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button