जानें क्या हैं सपने में इंसान की मौत का मतलब और जानें जेवर-पैसे दिखने का कारण

सपने मन की एक विशेष अवस्था होते हैं जिसमें वास्तविकता का आभास होता है. सपने न तो जागृत अवस्था में आते हैं और न ही नींद में. यह दोनों के बीच की अवस्था होती है. सपनों के आने के पीछे खान-पान और बीमारियों की बड़ी भूमिका होती है. इसके पीछे ग्रह और राशियां भी जिम्मेदार होती हैं. वायु और जल तत्व की राशियों को सपने ज्यादा आते हैं. लेकिन हर सपने का कोई अर्थ नहीं होता है, ज्यादातर सपने निरर्थक होते हैं.

ज्यादातर सपने मन के विचार से या बीमारियों से पैदा होते हैं. इस प्रकार के सपने वर्तमान या भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं डालते या न्यूनतम प्रभाव डालते हैं. कुछ सपने चेतावनी स्वरूप या सूचना स्वरूप होते हैं और यही स्वप्न दरअसल महत्वपूर्ण होते हैं. ये सपने भविष्य के प्रति आपको आगाह करते हैं और शुभ-अशुभ घटनाओं को बताते हैं. सुबह या अचानक दिखने वाले सपने आम तौर पर सत्य होते हैं.

आकाश या हवा से संबंध रखने वाले सपने बताते हैं कि आपका वात का संतुलन बिगड़ा हुआ है. अगर पानी, झरना या नदी यानी जल से संबंधित सपने दिखाई दें तो समझ लीजिए आपका कफ तत्त्व गड़बड़ है. अगर आग, सूर्य या ज्वालामुखी का सपना दिखे तो आपके असंतुलित पित्त के बारे में बताता है.

कमल का फूल, हाथी, बंदर, हंस और गाय का सपना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे सपने धन-संपत्ति और संतान का वरदान हो सकते हैं. अगर सपने में कमल का फूल या कोई फल मिले तो दैवीय संतान के होने का लक्षण है. स्वप्न में सांप का दिखना ये बताता है कि आपकी लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है. अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही न करें. साथ ही आपका कोई काम अधूरा छूट गया है.

अगर सपने में किसी व्यक्ति की मृत्यु दिखाई दे तो समझना चाहिए कि उस व्यक्ति पर आया संकट टल गया है. उसकी आयु बढ़ गई है. अगर सपने में पहले मरे हुए लोग दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि या तो उनकी इच्छाएं अतृप्त हैं या आपको किसी प्रमुख घटना के बारे में आभास दे रहे हैं.

अगर सपने में किसी व्यक्ति के साथ या अपने साथ कोई दुर्घटना होती हुई दिखे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. किसी उत्सव या पार्टी का सपना आपके बीमार पड़ने का संकेत भी हो सकता है.

Back to top button