धार्मिक स्थलों पर महिलाओं से भेदभाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तय किए 7 सवाल

 सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच धार्मिक स्थलों मे प्रवेश में महिलाओं से भेदभाव के मामले पर विचार करेगी। कोर्ट ने सोमवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार पर सुनवाई करते हुए कानून के व्यापक सवालो कों बडी पीठ को भेजने का अधिकार रखता है। संविधान पीठ ने विचार के लिए 7 सवाल तय किए हैं ।

सबरीमाला मामले (Sabrimala Case) में सुनवाई 17 फरवरी से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी जो प्रतिदिन की जाएगी। इसके अलावा विभिन्‍न धर्मों में धार्मिक स्‍वतंत्रता को लेकर सवाल निश्चित किए गए हैं जिनकी सुनवाई होनी है। कोर्ट की ओर से यह जानकारी सोमवार को दी गई।

इससे पहले 6 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए पुनर्विचार याचिका पर विचार करते हुए क्या कोर्ट सुनवाई का दायरा बढ़ा कर विभिन्न धर्मों में महिलाओं के साथ भेदभाव का मुद्दा बडी पीठ को विचार के लिए भेज सकता है कि नही, इस पहलू पर नौ जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसका आज ऐलान किया जा सकता है।

Back to top button