लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन आउटर जल्द होगा फोरलेन

लखनऊ : लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के आउटर का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इस लेन को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। ताकि आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हो। इससे ट्रेनें लेट नहीं होगी और यात्रियों को आउटर पर ट्रेन रूकने के झंझट से राहत मिलेगी। रेलवे ने फोरलेन आउटर के काम में आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयार भी कर ली है।

यात्रियों को राहत दिलाने के लिए फोरलेन आउटर का खाका तैयार हो गया है। जिसमें चारबाग रेलवे स्टेशन से जुड़ा दिलकुशा आउटर और आलमनगर आउटर के दो लेन को बढ़ाकर फोरलेन किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के तहत नापझोक शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिलकुशा आउटर तक फोरलेन बनाने के लिए सदर पुल के आसपास निर्माण में ट्रैक किनारे बसी आबादी बड़ी मुसीबत है। जिसे हटाने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।  बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर आम दिनों में 280 ट्रेनों का संचालन होता है। इस दौरान प्लेटफार्म खाली नहीं होने से ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ता है। इससे यात्री मंजिल तक पहुंचकर घंटों ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचने का इंतजार करते है। इस दौरान एक लाख से अधिक यात्रियों का रोजाना आवगमन होता है।

Back to top button