प्रदूषण जांच के कागजात नहीं है तो भूल जाइए ये सारे काम

यदि आपके पास अपने वाहन के प्रदूषण जांच के कागजात नहीं है तो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना या उसका नवीनीकरण, टैक्स जमा कराना, फिटनेस जांच कराना भूल जाइए। आरटीओ अब यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है किसी कागज को बनाने से पहले किसी भी वाहन संचालक को प्रदूषण की जांच का प्रमाणपत्र देना होगा।

इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। बुधवार को आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि वाहनों की प्रदूषण जांच को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्तर से कड़ी निगरानी की जा रही है।

ऐसे में अधिक से अधिक मालिक अपने-अपने वाहन की प्रदूषण की जांच कराएं। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आरटीओ पठोई ने बताया कि वाहन स्वामियों को वाहनों की प्रदूषण जांच कराने में दिक्कत न हो, इसके लिए राजधानी के विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक प्रदूषण जांच केंद्र भी खोले गए हैं। बिना प्रदूषण जांच के कोई भी कागजात नहीं बनेगा।

Back to top button