सुनो केजरीवाल… सुनो योगी, ट्विटर पर आधी रात भिड़े दो राज्यों के सीएम

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैस चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सियासी पारा भी चढ़ते जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरो को टारगेट करने में एक भी मौका नहीं छोड़ना चाह रही है। सोमवार की रात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, केजरीवाल भी भला कहां शांत रहने वाले। उन्होंने भी सीएम योगी के ट्वीट का भरपूर जवाब दिया है। एक तरफ सीएम योगी ने सुनो केजरीवाल कहा तो दूसरी ओर से दिल्ली के सीएम ने भी सुनो योगी करके ट्वीट किया।

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब को लेकर केजरीवाल के बयान की निंदा की। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है। अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि…झूठइ लेना, झूठइ देना। झूठइ भोजन, झूठ चबेना।।’

सुनो केजरीवाल,

जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया।

छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया।

आपको मानवताद्रोही कहें या…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022

इस ट्वीट के बाद सीएम योगी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा ‘सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या…।’

तीसरे ट्वीट में सीएम योगी ने कहा ‘बिजली-पानी का कनेक्शन काटा व सोते हुए लोगों को उठा-उठा कर बसों से यूपी बॉर्डर पर भेजा गया। अनाउंसमेंट कर कहा गया कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें मिलेंगी। यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लाई। केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है। जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button