हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर कार्य कर रही-नंदी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ’नंदी जी’ की अध्यक्षता में व माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, श्री चंद्र प्रकाश खरे की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, नीति आयोग, जिला योजना समिति आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक चित्रकूट के तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुई।
श्री नंदी ने कहा कि देश की बागडोर परम तपस्वी श्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है जो देश के करोड़ों लोगों की चिंता करते हैं वही प्रदेश की भी सौभाग्य की बात है कि कर्म योगी के रूप में प्रदेश के अंतिम गांव के व्यक्ति के प्रति समर्पित प्रदेश की जनता के क्षण क्षण के लिए समर्पित रहने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथ प्रदेश की बागडोर है जो निरंतर विकास को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व आप लोगों ने सरकारों को देखा है और इस सरकार में भी कार्य कर रहे हैं यह सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपद के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि जो सरकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं वह सुदूर क्षेत्र के अंतिम पायदान के खड़े व्यक्ति को मिले यह हम आप लोगों को सुनिश्चित करना है जिन विभागों को जो समस्या हो वह बताएं उसका समाधान कराया जाएगा ।
प्रभारी मंत्री श्री नंदी ने कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल से विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली और कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कराकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए, महिला उत्पीड़न के जो मामले हैं उनको तत्काल निस्तारण कराएं, उसमें जो दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।उन्होंने कहा कि जिन विभागों को विकास कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है वह अपने विभाग के कार्यों की पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में रहकर स्पष्ट योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
श्री नंदी ने जल जीवन मिशन, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर, हवाई पट्टी का निर्माण, कर करेत्तर, कानून व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, सड़कों के निर्माण, सेतुओ का निर्माण, सोलर सिंचाई पंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद्यान्न वितरण, अपशिष्ट प्रबंधन, कन्या सुमंगला योजना, पशुओं का टीकाकरण, मत्स्य पालन, औद्मानीकरण, ईयर टैगिंग, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, परिवार नियोजन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण,  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन  योजनाएं शादी अनुदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, वनीकरण, कौशल विकास, स्वरोजगार योजना, श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आजीविका मिशन, उर्वरक उपलब्ध आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक श्री ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसीराम सहित संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button