बुंदेलखंड : सिंचाई के पाइप वापस करने पर दुकानदार ने नहीं लौटाए रुपये

सिंचाई के पाइप वापस करने पर दुकानदार ने नहीं लौटाए रुपये
सीओ कार्यालय में शिकायत देने जाते किसान

राठ। दुकानदार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद बाकी बचे सिंचाई के पाइप वापस करने गए किसान के पैसे नहीं लौटाए गए। पीड़ित किसान ने सीओ को शिकायती पत्र सौंपते हुए दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव निवासी चरन सिंह पुत्र रामाधार ने बताया कि दस दिन पूर्व कस्बे की एक दुकान से नलकूप की 10 फिट लंबाई की बोरिंग के लिए 14 पाइप खरीदे थे। जिनके लिए उसी दिन 28 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया था। प्रयोग के बाद शेष बचे पाइप वापस करने की बात तय हुई थी।

बताया कि शुक्रवार दोपहर गांव के ही दृगपाल, नीतू, सोपेंद्र व लोकेंद्र के साथ दो बचे हुए पाइप लेकर वापस करने पहुंचा। आरोप है कि पाइप गोदाम में रखने के बाद दुकानदार ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।

बताया कि उसने साहूकारों से पैसा उधार लेकर पाइप खरीदे थे। दो पाइपों की कीमत चार हजार रुपये है जो दुकानदार नहीं दे रहा है। अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

(यू एन एस )

Back to top button