NZvsIND: केएल राहुल ने T20I सीरीज में बनाए ये धांसू रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने बे ओवल मैदान न्यूजीलैंड के साथ समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 56, नाबाद 57, 27, 39 और 45 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। भारतीय कप्तान विराट कोहली को पांचवें टी-20 मैच से आराम दिया गया था और उनकी जगह रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी कर रहे थे। लेकिन कार्यवाहक कप्तान रोहित चोटिल हो गए वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। रोहित के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद राहुल को मैच में कप्तानी करने का मौका मिला।  उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को सात रनों से जीत दिला दी। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। 

केएल राहुल ने विकेट के पीछे भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन कैच लपके और एक स्टंप भी किया। शानदार परफॉर्म कर रहे केएल राहुल ने 5 मैचों की इस टी-20 सीरीज में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। 

– न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में 56 और नाबाद 57 रन की पारियों के साथ केएल राहुल टी-20 क्रिकेट के इतिहास में विकेटकीपर के रूप में पहले दो मैचों में अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विकेटकीपर के रूप में डेब्यू मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले भी वह पहले भारतीय बन गए हैं। केवल महेंद्र सिंह धोनी ही हैं, जिन्होंने टी-20 में कई अर्द्धशतक लगाए हैं।

– केएल राहुल ने सीरीज में चार बार आउट होते हुए 224 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता। वह पहले भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्हें टी-20 सीरीज में यह अवॉर्ड मिला है। राहुल को दूसरे टी-20 में नाबाद अर्द्धशतक लगाने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी मिला था। वह दिनेश कार्तिक के बाद केवल दूसरे ऐसे विकेटकीपर बन गए, जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिला। दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी में के फाइनल में यह अवॉर्ड जीता था। 

– केएल राहुल तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने तीन लगातार अर्द्धशतक टी-20 में लगाए हैं। उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी-20 में पुणे में 2020 में 54 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली 2012, 2014 और 2016 में तीन बार और रोहित शर्मा ने 2018 में तीन अर्द्धशतक लगाए थे।  

– टी-20 इंटरनेशनल में राहुल ने पांचवें मैच में अपने 1000 रन पूरे किए। पुरुष क्रिकेट में 19 और महिला क्रिकेट में 12 खिलाड़ियों ने ओपनर के रूप में 1000 रन बनाए हैं। राहुल ने सबसे कम 24 पारियों में यह करिश्मा किया। आरोन फिंच, कोलिन मुनरो, मिताली राज तीनों ने ही 29-29 मैचों में एक हजार रन पूरे किए थे। 

– पुरुषों की द्विपक्षीय सीरीज में 200 से अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 199रन बनाए थे। कोहली ने तीनों ही मैचों में 50 से अधिक रन बनाए थे। 

– सीरीज में केएल राहुल द्वारा बनाए गए 224 रन किसी भी खिलाड़ी द्वारा द्विपक्षीय सीरीज में बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले मोजाम्बिक के डेमिनो कुआना ने 2019 में सात मैचों की सीरीज में मालवाई के खिलाफ 223 रन बनाए थे।

– किसी भी विकेटकीपर द्वारा टी-20 सीरीज में केएल राहुल द्वारा बनाए गये 224 रन सर्वाधिक हैं। राहुल ने क्रेग किश्वेटर और मोहम्मद शहजाद के 2010 और 2016 के विश्व कप टी-20 में क्रमशः बनाए 222 रनों का रिकॉर्ड को तोड़ा। एलिसा हिली विकेटकीपर के रूप 2018 में वुमन्स वर्ल्ड कप टी-20 में 225 रन बनाए थे, जो सबसे अधिक हैं। 

– केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए। चौथे टी-20 में वेलिंग्टन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इसके लिए उन्हें 117 पारियां खेली। वह चौथे सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button