डीएम व एसपी में लिया लॉकडाउन का जायजा

मौदहा (हमीरपुर)। कोरोना लाकडाउन के चलते अन्य प्रदेशो से आ रहे मजदूरो के अलावा भारी मात्रा मे मजदूरो के आने की सम्भावना के चलते तहसील क्षेत्र मे 28 इण्टर कालेज और महाविधालय को क्वारण्टीन शेन्टर बनाये जाने के लिये चिन्हित किया गया है। और वहां 35 बाहरी लोगो को रखने की व्यवस्थाये पूरी की जा रही है। जबकि मकरांव स्थित सुन्दर लाल डिग्री कालेज मे गुजरात से बीती देर रात तक 9 मजदूर ठोकरे खाते हुये यहां पहुंचे यह सभी मजदूर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के है जिन्हे 14 दिन के लिये क्वारण्टीन किया गया। और अब यह सख्या 59 पहुंच गयी है।

तहसील दार रामअनुज शुक्ला की देख रेख मे चलने वाले सेन्टर मे अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार , अपरजिलाधिकारी विनय श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे भी पहुचे। उधर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कस्बे मे घूमकर लाकडाउन का जायजा लिया। और महोबा जनपद की सीमा तक मुख्य मार्ग मे लाकडाउन के पालन किये जाने का निरीक्षण कर अधीनस्थो को आवश्यक दिशा र्निदेश दिये।

Back to top button