दुकान में लगी आग, लगभग 10 लाख की हुयी क्षति

चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इटवां में दैवीय आपदा से आगजनी का शिकार हुए किराना व्यापारी दिनेश सिंह के यहाँ घटना स्थल में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता ने पहुँचकर पीड़ित व्यापारी को ढांढस बंधाया तथा वहाँ पर उपस्थित ग्राम वासियों को आर्थिक मदद के लिये प्रेरित किया तो लोगों ने पीड़ित व्यापारी की मदद करने की रूपरेखा बनाई की पूरे गांव से धन एकत्रित करके पीड़ित व्यापारी को पुनः व्यापार स्थापित करने की मदद की जाएगी जिसपर ललित मिश्रा जी ने 5100 रु की तत्काल घोषणा की।

यह मदद ग्रामवासियों के लिए मिशाल बनेगी पीड़ित व्यापारी दिनेश सिंह को लेकर रैपुरा थाने में पहुँचकर व्यापारी नेताओं ने घटना की एफआईआर दर्ज करवाई तथा थाना प्रभारी सुरेश सिंह से व्यापारी की मदद किये जाने की माँग की गई एवं जिलाधिकारी चित्रकूट से मुख्यमंत्री राहत कोष से किराना व्यापारी की आर्थिक मदद किये जाने की प्रमुखता से माँग की गई किराना व्यापारी का लगभग 9 लाख की क्षति हुई ।

इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल गुप्ता, युवा जिला उपाध्यक्ष दसरथ केसरवानी, इटवां ग्राम से पीड़ित व्यपारी दिनेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आशीष उपाध्याय, ललित मिश्रा, डॉ कृष्ण दत्त त्रिपाठी,घनश्याम तिवारी, राजेश त्रिपाठी, रघुबर दयाल सिंह,चुन्नू यादव,कमला, भैरो प्रसाद,सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button